CSC National Cultural Survey | Cultural Service CSC Vle Registration | Mera Gaon Meri Dharohar | Cultural Map Of India Free Apk Mobile Download | CSC culture survey | Culturemap.in
CSC National Cultural Survey का काम सभी जन सेवा केंद्र चलाने वाले भाइयों के लिए अब स्टार्ट कर दिया गया है | अगर आप एक पंचायत सहायक है और जन सेवा केंद्र चलाते हैं तो आपके लिए CSC National Cultural Survey में कार्य करके पैसे कमाने का सुनहरा मौका है |
इस पोस्ट में आपको सीएससी CSC Cultural Survey में किस प्रकार कार्य करना है उसके बारे में A टू Z पूरी की पूरी जानकारी दी जाएगी इसके लिए आप इस पोस्ट को आखिरी तक पढ़ना है|
Table of Contents
About CSC National Cultural Survey
CSC National Cultural Survey भारत एक सांस्कृतिक विविधताओं से भरा हुआ देश है | केंद्र सरकार का मकसद यह है कि भारत कि जो संस्कृति विलुप्त प्राय से हो रही है | उसका डिजिटलीकरण किया जाए |ताकि भारत के विलुप्त हो रही जो संस्कृति है उसे बचाया जा सके| और एक माउस के क्लिक से घर बैठे भारत के या दुनिया के किसी कोने में उसके बारे में जानकारी ऑनलाइन स्मार्टफोन या लैपटॉप के माध्यम से प्राप्त किया जा सके |
ऐसा करने से निम्नलिखित फायदे होंगे
- एक तो वह संस्कृति का संरक्षण होगा |
- उस संस्कृति का विस्तार होगा देश दुनिया के लोग उसके बारे में जानेंगे |
- उस संस्कृति को बचाने या उस वर्ग को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार कोई स्कीम भविष्य में लॉन्च कर सकती है |
- इसका सबसे बड़ा फायदा आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी भाइयों को होगा |
Organisations In National Cultural Survey
- National Mission on Cultural Mapping ( NMCM ) राष्ट्रीय संस्कृति सर्वेक्षण केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले मंत्रालय Ministry of Culture के द्वारा लांच किया गया है |
- 2017 में ही राष्ट्रीय संस्कृति संरक्षण के लिए सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा ब्लू प्रिंट जारी कर दिया गया था |
- इस सांस्कृतिक सर्वेक्षण के लिए सांस्कृतिक मंत्रालय ने CSC e governance India नाम के Organisations को यह जिम्मेदारी दी |
- राष्ट्रीय संस्कृति सर्वेक्षण का जो भी काम होगा वह सब Indira Gandhi National Centre for the Arts ( IGNCA ) के अधीन किया जाएगा |
Goals Of National Cultural Survey CSC
Mera Gaon Meri Dharohar इस योजना का मकसद तो बहुत बड़ा है लेकिन कुछ बातें जिसके बारे में जानना सभी को आवश्यक है कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जो इस पॉइंट में नीचे कवर किए गए हैं |
- CSC National Cultural Survey में राष्ट्रीय संस्कृत सर्वेक्षण जागरूकता अभियान के तहत कहीं कहीं कुछ क्षेत्रो में यह बातें गाहे-बगाहे उठती है कि हमारी संस्कृति लुप्त हो रही है | बाहरी हमारी संस्कृत पर आकर हमला कर रहे हैं | हमारी संस्कृति खतरे में है |
- ऐसे में राष्ट्रीय सांस्कृतिक सर्वेक्षण के अंतर्गत हमारी संस्कृति हमारी पहचान के नारे के साथ लागू किया जा रहा है |
- राष्ट्रीय स्तर पर जो प्रसिद्ध कलाकार हैं उन्हें सांस्कृतिक प्रतिभा खोज अभियान के तहत एक नई पहचान इस प्लेटफार्म के माध्यम से प्रदान की जाएगी |
- राष्ट्रीय स्तर पर CSC National Cultural Survey में इन्हें एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मिलेगा
- किसी ग्रामीण स्तर की संस्कृति को एक राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी तब उस संस्कृति से जुड़े हुए लोगों के अंदर आत्मसम्मान, गर्व और क्रिएटिविटी की अनुभूति पैदा होगी |
- उस गांव के बारे में या उस समुदाय के बारे में भारत के अन्य हिस्सों में रहने वाले लोगों को उनकी भाषा, वेशभूषा, उनके इतिहास के बारे में और आसानी से जानकारी मिल जाएगी |
- उनके सांस्कृतिक पहचान का डॉक्यूमेंटेशन व मैपिंग किया जाएगा इससे उनकी संस्कृत को संरक्षित करने पर भी आसानी होगी |
CSC National Cultural Survey Mapping
कल्चरल मैपिंग के माध्यम से उस क्षेत्र के जो भी विविधता है इनमें से कुछ भी हो सकती है जैसे कि :-
- भौगोलिक विविधता
- लोकल प्रसिद्ध कहानी
- रीति रिवाज या परंपरा
- कला और हस्तशिल्प
- भाषा और साहित्य
- धरोहर
- व्यंजन
- ऐसा कोई ऐतिहासिक स्थल
Role Of CSC VLE National Cultural Survey Mapping
- VLE फुल फॉर्म होता है Village Level Entrepreneur
- VLE को ही जन सेवा केंद्र वाला भी कहते हैं CSC वाला भी
- Mera Gaon Meri Dharohar के अंतर्गत जमीनी स्तर पर राष्ट्रीय संस्कृति सर्वेक्षण का जो भी कार्य किया जाना है वह कार्य CSC VLE या जनसेवा केंद्र वाले के द्वारा ही किया जाएगा |
- CSC VLE का कार्य रहेगा कि गांव के लोगों के बीच जाना उनसे बातचीत करना उनसे CSC National Cultural Survey में सूचनाएं इकट्ठा करना चाहे वह ऑडियो हो सकता है या वीडियो हो सकता है या कोई फोटोग्राफ या कोई डॉक्यूमेंट कुछ भी हो सकता है |
- CSC VLE जानकारी इकट्ठी करने के बाद Cultural Map Of India APP में मोबाइल के माध्यम से सारी जानकारी दर्ज करेगा |
- CSC VLE जब सभी सूचनाएं मोबाइल से अपलोड करें तब एकदम सही-सही डाटा अपलोड करें | क्योंकि जब वेरीफिकेशन होगा जब ऊपर की अथॉरिटी इसे क्रॉस चेक करके अप्रूव करेगी | तब वह आपसे कुछ सवाल भी करेगी इसलिए जो भी डाटा अपलोड करें सही सही और जांच करके हीं करें |
- क्योंकि अगर CSC National Cultural Survey में आप गलत जानकारी देते हैं और अगर उन्हें मालूम चल जाता है और वह रिजेक्ट कर देंगे तब आपकी सारी मेहनत बर्बाद हो जाएगी |
- इसमें आपका गाड़ी के तेल के खर्चे से लेकर समय दोनों बर्बाद होगा इसलिए जो भी करें सही सही अपलोड करें |
- पैसा कमाने के चक्कर में जैसे E श्रम कार्ड में धड़ाधड़ कुछ भी जानकारी दिए हैं वैसा CSC National Cultural Survey में कुछ भी मत करिएगा
Cultural Asset in in Mera Gaon Meri Dharohar
- पारंपरिक भोजन
- पारंपरिक पहनावा
- पारंपरिक गहने
- पारंपरिक हस्तशिल्प व कला
- पारंपरिक रिवाज
- ऐतिहासिक स्थल
- पारंपरिक त्यौहार व मेला
- प्रसिद्ध हस्तियां
- जाने-माने कलाकार
Cultural Profile Village की बनाते समय ध्यान देने योग्य बाते
लिखित बातों को जरूर शामिल करें
- ऐसा क्या है उस गांव में जो अन्य गांव की तुलना में उस गांव को अलग बनाता है या अलग पहचान दिलाता है ?
- वह गांव किस चीज के लिए प्रसिद्ध है ?
- क्या उस गांव से जुड़ी कोई कहानी या फिर बनती या पौराणिक कथा प्रसिद्ध है ?
- क्या उस गांव में कोई ऐतिहासिक घटना घटी है ?
Traditional Food In National Cultural Survey
Traditional Food पर सर्वे करते समय निम्नलिखित बातों का जरूर ध्यान रखें विशेषता यह होनी चाहिए कि वह एक वंश से दूसरे वंश में ट्रांसफर हो रहा हो इसमें भोजन की बनाने की रेसिपी से लेकर कोई सीक्रेट मसाला या कोई विशेष पद्धति भी शामिल हो सकती है |
- CSC National Cultural Survey में उदाहरण के तौर पर घरेलू इलाज कोई पारंपरिक पर पदार्थ जैसे महुआ,सल्फी ,ठंडई आदि |
- ट्रेडिशनल फ़ूड में कोई भोजन या व्यंजन भी शामिल हो सकता है जैसे कि वह अलग अलग इलाकों में अलग अलग हिसाब से बनता है |
- CSC National Cultural Survey में उदाहरण के तौर पर बिरयानी को लेते हैं |अलग-अलग जगह पर अलग-अलग तरीके से इसे बनाया जाता है जैसे हैदराबादी बिरयानी जो बनाई जाती है वह लखनवी वाली बिरयानी जो होती है उससे अलग होती है और सर्वे करते समय हमें इन हल्के से डिफरेंस को भी ध्यान देना होगा |
National Cultural Survey Traditional Food FAQ
- गांव के लोग सुबह नाश्ते में आमतौर पर क्या खाते हैं
- गांव का कॉमन फूड क्या है
- क्या उस गांव में कोई प्रसिद्ध व्यंजन है जैसे कि इंदौर का पोहा मुंबई का वड़ा पाव ?
- क्या कोई स्पेसिफिक व्यंजन है उस गांव में जो किसी विशेष अवसर या त्यौहार पर बनाया जाता है ?
- क्या उस गांव में कोई पदार्थ भी प्रचलित है?
- क्या उस गांव की कोई मिठाई प्रसिद्ध है ?
- क्या उस गांव में उस मिठाई को कुछ अलग नाम से भी बुलाते हैं क्या?
- क्या उस भोजन को तैयार करने के लिए कोई विशेष प्रकार के बर्तन भी इस्तेमाल में लिए जाते हैं ?
- क्या उस गांव में मान लीजिए किसी की जन्म होती है या मृत्यु होती है या शादी है तो क्या उस समय भी कोई अलग प्रकार के व्यंजन बनाया जाता है?
Traditional Dress In National Cultural Survey
- ट्रेडिशनल ड्रेस में अपना निम्नलिखित बातों को शामिल कर सकते हैं जैसे कि कोई विशेष समुदाय द्वारा विशेष प्रकार का टोपी लगाना या कपड़ा पहनना या धोती पहनना |
- ट्रेडीशनल ड्रेस में सर्वे करते समय सिर्फ महिलाओं के कपड़ों पर हि मत ध्यान दें पुरुषों के कपड़ों पर भी ध्यान दें कि वह किसी विशेष प्रकार का ड्रेस पहनते हैं या नहीं
National Cultural Survey Traditional Dress FAQ
- क्या किसी जाति या विशेष द्वारा किसी विशेष प्रकार का कपड़ा पहना जाता है ?
- उस ड्रेस को बनाने में किस प्रकार के मटेरियल का इस्तेमाल होता है ?
- उस ड्रेस को बनाने में किस प्रकार के औजार का प्रयोग होता है ?
- उस विशेष प्रकार के कपड़े को पहनने के पीछे कोई कहानी है ?
- ट्रेडिशनल ड्रेस का लोकल नाम क्या है ?
EXAMPLE : YOGAR – LADAKH PAANITTAR- GUJRAT
Traditional Ornaments In National Cultural Survey
- Traditional Ornaments में सर्वे करते समय आप किसी विशेष समुदाय या जाति या भौगोलिक आधार पर जो आभूषण धारण किया जाता है| उसके बारे में सर्वे कर सकते हैं |
- और जब बात आभूषणों की आती है तब अक्सर लोगों के मन में यह धारणा है कि सिर्फ महिलाएं ही आभूषण धारण करती है जबकि पुरुष भी आभूषण धारण करते हैं |
- उदाहरण के तौर पर राजस्थान में पुरुष Gokhru और Hansuli पहनते हैं |
National Cultural Survey Traditional Ornaments FAQ
- किसी विशेष समुदाय द्वारा किस प्रकार के आभूषण का धारण किया जाता है ?
- उषा भूषण को बनाने में किस प्रकार के धातु का उपयोग हुआ है ?
- उस आभूषण को बनाने में किस प्रकार के औजार का उपयोग हुआ है ?
- उस आभूषण का कोई लोकल नाम है ?
EXAMPLE : Bicchiya, Chutki,Paajeb,Kada
Traditional Art and Crafts In National Cultural Survey
Traditional Art and Crafts में कार्य करते समय आपको तीन बातों पर विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा
- Visual : पेंटिंग, पॉटरी, टेक्सटाइल, मेटल वर्क, हैंडलूम, टॉय मेकिंग
- Performing Arts : क्लासिकल डांस, वोकल म्यूजिक, थिएटर, स्पोर्ट्स, पारंपरिक संगीत
- Literature : बुक्स, पोएट्री, पौराणिक कथाएं
National Cultural Survey Traditional Art and Crafts FAQ
- किस प्रकार के लोग हस्तकला व हस्तशिल्प से जुड़े हुए हैं ?
- किस प्रकार के मटेरियल पदार्थ या धातु का उपयोग किया जाता है
- आप यह भी पूछ सकते हैं कि उसे बनाने की प्रक्रिया क्या है ?
- लोकल क्षेत्र में उसे किस नाम से पुकारा जाता है ?
Beliefs In National Cultural Survey
- बिलीफ सिस्टम मतलब एक ऐसी विचारधारा जिसका हम अपने दैनिक जीवन में रोज पालन करते हैं | विचारधारा किसी भी रुप हो सकती है जैसे कि धर्म ,विचार, अध्यात्म, आदि के रूप में |
- गांव देहात में इसे रीति रिवाज भी कहते हैं जिसके यहां का जैसा जो रिती रिवाज होता है उसकी आने वाली पीढ़ी अभी उसका पालन करती है इसे हम बिलीफ भी कह सकते हैं |
- आपके गांव में ऐसी कोई मान्यता है जिसे सभी गांव के लोग मानते हैं?
- क्या आपके गांव में कोई ग्रामदेवता है ?
- गांव के लोग अपने इष्ट देव को खुश करने के लिए क्या-क्या क्रियाकलाप करते हैं?
- गांव में अगर किसी का जन्म या मृत्यु ,अंतिम संस्कार, शादी होती है तो उसमें किस प्रकार के रीति रिवाज का पालन किया जाता है ?
- क्या आपके गांव में कृषि या खेती से संबंधित किसी प्रकार की मान्यता प्रचलन में है ?
- आपके गांव में अलग-अलग मौसम को लेकर किसी प्रकार की किसी परंपरा का पालन किया जाता है जैसे बाकी किसी अन्य गांव में बारिश के मौसम को लेकर मेंढक और मेढकी की शादी कराई जाती है ?
Beliefs In National Cultural Survey FAQ
- आपके गांव में ऐसी कोई मान्यता है जिसे सभी गांव के लोग मानते हैं?
- क्या आपके गांव में कोई ग्रामदेवता है ?
- गांव के लोग अपने इष्ट देव को खुश करने के लिए क्या-क्या क्रियाकलाप करते हैं?
- गांव में अगर किसी का जन्म या मृत्यु ,अंतिम संस्कार, शादी होती है तो उसमें किस प्रकार के रीति रिवाज का पालन किया जाता है ?
- क्या आपके गांव में कृषि या खेती से संबंधित किसी प्रकार की मान्यता प्रचलन में है ?
- आपके गांव में अलग-अलग मौसम को लेकर किसी प्रकार की किसी परंपरा का पालन किया जाता है जैसे बाकी किसी अन्य गांव में बारिश के मौसम को लेकर मेंढक और मेढकी की शादी कराई जाती है ?
National Cultural Survey Heritage Place
हेरिटेज प्लेसेस मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं
- मैनमेड ( जो मनुष्य के द्वारा बनाए गए चीजे होते हैं |
- इसमें हम किसी ऐसे बिल्डिंग या भवन को भी शामिल कर सकते हैं जो किसी जाति, समुदाय, धर्म, देश या राज्य के लिए एक अलग महत्व रखती हो |
- इसमें ऐसी इमारतों को भी शामिल किया जा सकता है जो 100 साल से ज्यादा पुरानी हो|
Example :
- ऐतिहासिक स्थल
- पूजा पाठ करने की जगह
- कोई समाधि,मेमोरियल, किला, दुर्ग
- तालाब या कुआँ
- प्राकृतिक विरासत
- प्राकृतिक विरासत स्थल में हम किसी ऐसे चीज को शामिल कर सकते हैं जो किसी जाति विशेष या धर्म के लिए इतिहास में उसका विशेष स्थान हो |
Example :River,Ponds,Well,Banganga
Heritage Places FAQ National Cultural Survey Traditional
- क्या इस अस्थल का किसी धार्मिक वजह से प्रयोग में लिया जाता है जैसे कि पूजा पाठ ?
- इस स्थल पर किस प्रकार के क्रियाकलाप किए जाते हैं जैसे कि भजन, प्रार्थना, बली ?
National Cultural Survey Festivals And Fairs
- CSC National Cultural Survey में मेले में प्रायः लोग इकट्ठा होते हैं लोगों से मिलने के लिए यह किसी भी कारण हो सकता है | दिवाली, ईद ,रमजान शहीदी दिवस, वाल्मीकि जयंती इत्यादि |
- कुछ मिले प्राइम से अलग ही होते हैं जहां पर लोग अपने व्यापारिक गतिविधियां करने के लिए इकट्ठा होते हैं इस प्रकार के मेले बहुत दूर-दूर से लोग शामिल होने के लिए आते हैं | उदाहरण के तौर पर सोनपुर का पशु मेला ,राजस्थान का पुष्कर मेला, इच्छा पूरी माता का मेला |
- आमतौर पर त्यौहार सेलिब्रेट करने के लिए किस प्रकार की गतिविधियां आपके गांव में की जाती हैं ?
- क्या मेले का कोई धार्मिक जुड़ाव है?
- क्या त्यौहार या पहले से कोई एक जाति विशेष समुदाय का जुड़ाव है?
- क्या मिलेगा कोई जेंडर रिलेशन भी है ?
- क्या त्यौहार का किसी एग्रीकल्चर, मौसम या प्रकृति से जुड़ाव है?
- क्या त्यौहार में कोई विशेष प्रकार का व्यंजन तैयार किया जाता है?
National Cultural Survey Prominent Artists
- आर्टिस्ट में कोई भी हो सकता है जैसे कि कलाकार,साहित्यकार ,लेखक, कोई मार्शल आर्ट परफॉर्म करने वाले |
- मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर की साफ-साफ मंशा है कि जिले स्तर तक के कलाकार हैं उनका एक डेटाबेस बनाया जाए |
Prominent Artists National Cultural Survey FAQ
- CSC National Cultural Survey में प्रॉमिनेंट आर्टिस्ट में आप पुरुष या महिला दोनों को शामिल कर सकते हैं जिनका इतिहास में वह अपने समुदाय के विकास में विशेष योगदान रहा हो |
- इसमें आप उन सभी को शामिल कर सकते हैं जिनका नाम ग्राम स्तर, जिला स्तर,राज्य स्तर या राष्ट्रीय स्तर तक पर हो |
- आप इनमें से भी किसी को शामिल कर सकते हैं जैसे कि कलाकार, लेखक, डांसर, हस्तशिल्प बनाने वाले, युद्धवीर, सामुदायिक नेता, पर्यावरणविद ,नेशनल अवार्ड विजेता, अपने क्षेत्र में अद्भुत योगदान रहा हो |
CSC Culture Survey Interview & Documentation
- Inform Person : जब भी आप किसी का इंटरव्यू कर रहे हो या फोटोग्राफ ले रहे हो तो उन्हें सभी जानकारी पहले से दे दे कि
- आपका मकसद क्या है?
- आप किस लिए उनका इंटरव्यू कर रहे हो?
- आप कहां से आए हो ?
- उनकी फोटोग्राफ व उनके द्वारा जो भी जानकारी दी जा रही है उसका इस्तेमाल कहां पर होगा ?
- Maintain Neutrality : सामने वाले से बात करते समय अपनी व्यक्तिगत विचारधारा, सोच, विश्वास, रिती रिवाज को अपने मन में ही रखकर उनसे बात करें|उन्हें किसी प्रकार का आभास ना होने दें कि आप उनके किसी रीति-रिवाजों परंपरा का सम्मान नहीं कर रहे हैं |
- Maintain Confidentiality : बातचीत करते समय आपके सामने ऐसे भी लोग आएंगे जो आपको जानकारी तो सभी होंगे लेकिन आपसे निवेदन करेंगे यहां कहीं भी पब्लिक ना करें
- Sensitive : किसी ऐसे प्रकार के शब्दों का चयन ना करें जो सामने वाले की धार्मिक या समुदायिक भावनाओं को आहत करें हमेशा उनके परंपराओं का सम्मान करें | उनकी भावनाओं के प्रति हमेशा संवेदनशील रहें |
Step Wise Village National Cultural Survey
कल्चरल सर्वे करने जाएं तो निम्नलिखित बातों का जरूर ध्यान रखें | इससे आपको सर्वे करने में बहुत आसानी होगी | नहीं तो जाकर आप वहां पर सिर्फ टाइमपास होगा और कुछ नहीं |
- जब भी आप सर्वे करने जाएं तो उस क्षेत्र की सामान्य बातों को पहले जरूर कलेक्ट करें | जैसे कि जिला कौन सा पड़ता है क्षेत्र कौन सा पड़ता है ब्लॉक कौन सा पड़ता है | उस एरिया की बाउंड्री कहां से शुरू होती है और कहां पर खत्म होती है इस प्रकार के नॉर्मल इंफॉर्मेशन ऑफ पहले ही कलेक्ट कर लें और तब आपको वहां पर सर्वे करने में बहुत आसानी होगी |
- सर्वे करने जाएं तो सबसे पहले उन लोगों की लिस्ट तैयार कर लें जिससे आप बात करने वाले हैं | उदाहरण के तौर पर उस गांव के सरपंच, शिक्षक, गांव के सम्मानित बड़े बुजुर्ग और अन्य जो लोग भी आपको उस गांव के बारे में अच्छी से अच्छी जानकारी दे सकते हैं |
- इन सब जानकारी को इकट्ठे करने में असमर्थ हैं तो किसी ऐसे व्यक्ति को उस गांव से पकड़ने जो इन सब के बारे में कुछ जानकारी दें इससे आपको कार्य करने में बहुत आसानी होगी|
- जब भी किसी का इंटरव्यू करें और जब भी वह कोई बातें हमको बताएं तो उनसे एक बार जरूर आर्काइव डॉक्यूमेंट के डिमांड करें जैसे कि पुराने फोटोग्राफ किताबें हस्तलिखित लिपियां अन्य चीजें |
- CSC National Cultural Survey जब करने जाएं तो वहां के सरपंच, ग्राम प्रधान,गांव के जो रिप्रेजेंटेटिव हैं उनके सामने क्लीयरली Cultural Mapping, Mera Gaon Meri Dharohar by Ministry of culture (NMCM ), Government of India के इस प्रोजेक्ट के बारे में जरूर बताएं|
- जैसे ही आप यह सब बातें उनके सामने रखेंगे वह खुल करके आपको सभी बातें बताने लगेंगे नहीं तो जब तक आप इस प्रकार नहीं बताएंगे तब तक वह लोग आपको शक की नजर से देखेंगे |
- हो सकता है सर्वे करते समय आपको इंटरनेट और नेटवर्क की समस्या का सामना करना पड़े |
- इन सब से बचने का सबसे बेहतर उपाय है कि आप जो भी सर्वे कर रहे हैं उसका ऑडियो और वीडियो जरूर रिकॉर्ड करें और नोटबुक पर सब कुछ नोट करते जाएं |
- जहां पर आपको बढ़िया नेटवर्क इंटरनेट कनेक्शन मिले वहां पर आपको इसे अपने मोबाइल से फीड कर दीजिएगा |
CSC Culture Survey Village Mapping Do’s
- CSC National Cultural Survey करने जाते समय उससे एक दिन पहले ही अपनी सभी तैयारी अच्छे से कर ले नॉर्मल जानकारी तो पहले से इकट्ठे कर ले जैसे गांव की आबादी गांव का सीमा , गांव के सरपंच ,बड़े बुजुर्ग ,सम्मानित व्यक्ति आदि |
- इनकी लिस्ट पहले से तैयार कर लें जिससे आप बात करने वाले हो जैसे कि कोई पुजारी ,पंडित या मौलाना, सामुदायिक नेता आदि |
- उन सवालों की सूची पहले से तैयार करने हैं जिन सवालों को आप वहां पर जाकर लोगों से पूछने वाले हैं|
- जाते समय अपना पेन पेंसिल नोटबुक सब कुछ अच्छे से पैक कर के रख ले|
- पूछते समय निष्पक्ष होकर सवाल पूछे किसी प्रकार की अपने अंदर कोई भावना ना रखें |
- फोटो क्लिक करते समय ध्यान रखें कि फोटो एकदम क्लियर और हाई क्वालिटी में हो|
- मेरी बातें बता जा रहा हूं आपको उसके बारे में आप भले सहमत हो या असमर्थ हूं लेकिन उनके सामने पूरी तरह से सहमत दिखने की कोशिश करना|
- रीति रिवाज सम्मान परंपरा भावना धर्म कर कद्र करने की कोशिश करिएगा |
CSC Culture Survey Village Mapping Don’ts
- CSC National Cultural Survey करते समय इन बातों को तो बिल्कुल ना शामिल करें जैसे कि आमतौर पर जो पूरे भारत में कोई त्यौहार मनाया जाता हो या आमतौर पर जो पूरे भारत में कोई खाना खाया जाता हो या कपड़ा पहना जाता है इन सब बातों को तो बिल्कुल ना शामिल करें|
- वीडियो को इंटरनेट से उठाकर तो बिल्कुल ना डालें ध्यान रखें कि फोटो और वीडियो आपका एकदम ओरिजिनल होना चाहिए |
- यह बात अपने मन से निकाल दीजिएगा कि आप की चोरी पकड़ी नहीं जाएगी अगर आप इंटरनेट से फोटो और वीडियो उठाकर डालेंगे तो सब कुछ बस एक क्लिक में आसानी से पकड़ लिया जाएगा इसलिए इस प्रकार के धोखाधड़ी से बचने की कोशिश करिएगा|
- अगर आप इंटरनेट से फोटो उठाकर डालते हैं तो आपके सीएससी आईडी भी बंद कर दी जाएगी इसलिए इस प्रकार के कारनामे से बचें|
- एक चीज का हमेशा ध्यान रखें कि जब भी आपरवि कर रहे हो तो वहां पर जो बहुसंख्यक आबादी है सिर्फ उसी की बातों को मत नोट कीजिएगा उन लोगों का भी ध्यान रखिएगा जो अल्पसंख्यक हैं जिनकी संख्या अल्पमत में है उनकी बातों को भी नोट करने का हर संभव प्रयास कीजिएगा|
- फोटो खींच रहे हैं तो सेल्फी वाला फोटो तो एकदम मत अपलोड करिएगा और विभिन्न प्रकार के जो पोज होते हैं वह पोज लेने और देने से भी बचेगा साधारण और सिंपल फोटो अपलोड करें|
- जब भी फोटो या वीडियो अपलोड करें तो उसके नीचे अच्छे से डिस्क्रिप्शन जरूर डालें आधे अधूरे डिस्क्रिप्शन डालने पर आपका सर्वे रिजेक्ट भी किया जाएगा|
- जो भी सामने वाले व्यक्ति बातें बताएंगे उसे कभी भी अपने शब्दों में मत इंटरप्रेट करिएगा और तथ्यों के साथ छेड़छाड़ तो बिल्कुल मत करिएगा|
- इंटरव्यू करने के लिए कभी किसी पर प्रेशर ना डालें|
- आपके सामने इंटरव्यू दे रहे हो बिना उनकी परमिशन लिए एक भी फोटो या वीडियो मत रिकॉर्ड करिएगा उनकी प्रॉपर परमिशन के बाद ही रिकॉर्ड करना चालू करें |
CSC National Cultural Survey के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
वृद्धा पेंशन अप्लाई करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे
2 Responses