विषय: About Us

Panchayat Sahayak क्या है ?

Panchayat Sahayak पंचायत सहायक एक ऐसा Portal है जो पंचायत सहायकों को विभिन्न प्रकार की मदद के लिए बनाया गया है.  Panchayat Sahayak Portal को बनाने का एकमात्र उद्देश्य है कि पंचायत सहायकों को Janseva, CSC Banking,Government Scheme से रिलेटेड जानकारी प्रदान करना. सभी पंचायत सहायकों के लिए यहां पर  Video, Text Content Photograph, Blog Article, Post के माध्यम से जानकारी प्रदान की जाती है. किसी भी पोस्ट को या वीडियो को बनाने से पहले मेरी टीम द्वारा उस पर अच्छे से रिसर्च की जाती है रिसर्च करने के लिए हम लोग  YouTube, Google, Government Website, Panchayat Sahayak Official Portal पंचायत सहायक के व्हाट्सएप ग्रुप टेलीग्राम व अन्य माध्यमों से जानकारी इकट्ठा करते हैं. और फिर उसके बाद अच्छे से अच्छा कंटेंट पंचायत सहायक के सामने इस Portal के माध्यम से रखने का प्रयास करते हैं

क्या Panchayat Sahayak .Com सिर्फ Website Portal है ?

Panchayatsahayak.com  सिर्फ एक Portal या वेबसाइट ही नहीं है, मैं इसे एक पंचायत सहायकों का यूनियन बनाना चाहता हूं ताकि भविष्य में पंचायत सहायक भाइयों को कभी किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े. उनके साथ किसी प्रकार का कोई ऊचे ओहदे के अधिकारियों द्वारा अन्याय न किया जा सके .

Panchayat Sahayak के Founder कौन है ?

Panchayat Sahayak( DEEPAK MADDHESHIYA ) इस Portal के Founder है पंचायत सहायक दीपक 2021 December से इस पद पर है .Panchayatsahayak.com पोर्टल को शुरू करने का विचार जनवरी 2022 में आया और तब से यह पोर्टल आप सभी के सामने हैं.

Panchayat Sahayak किस किस Social Media प्लेटफॉर्म से जुड़ा है ?

पंचायत सहायक का मैंने वह मेरी टीम ने ही यूट्यूब चैनल भी स्टार्ट किया है यूट्यूब चैनल पर Panchayat Sahayak Related News, Video, Blog, Article  Content डाली जाती है . साथ ही जो पंचायत सहायक पढ़ाई करके अन्य उच्च पदों पर जाना चाहते हैं उनके लिए इस वेबसाइट पर New Government Vacanc सरकारी नौकरी आदि भी डाली जाती है. मैं यहां पर सरकारी योजना शासनादेश नई गवर्नमेंट वैकेंसी CSC Related  Scheme कोई Government Project जो भी आते हैं उनके बारे में यहां पर मैं जानकारी डालता हूं और वीडियो के रूप में यूट्यूब चैनल पर प्रैक्टिकली Live करके उन्हें दिखाने की कोशिश करता हूं 

क्या अन्य पंचायत सहायक भी इस वेबसाइट पोर्टल में अपना कोई सलाह या योगदान दे सकते हैं ?

जी बिल्कुल यह वेबसाइट पूरी तरह से पंचायत सहायकों व CSC VLE जन सेवा केंद्र वालों के लिए ही समर्पित है अगर किसी पंचायत सहायक भाई या जन सेवा केंद्र वाले भाई  में लिखने की कला है तो आप इस वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट की प्रक्रिया से अपना योगदान दे सकते हैं फिलहाल इस समय इस पोर्टल पर गेस्ट पोस्ट आप फ्री में लिख सकते हैं. लेकिन एक चीज हमेशा नोट करें कि आपके द्वारा लिखे गए थे पोस्ट की मेरे द्वारा व  मेरी टीम द्वारा अच्छे से जांच की जाएगी उसके बाद ही इस पर  Post पब्लिश किया जाएगा