विषय: Mandey Bhugtan Praman Patra

Mandey bhugtan Praman Patra
Mandey Bhugtan Praman Patra

Mandey bhugtan Praman Patra E-Gram Swaraj पर दिनांक 3 MAY 2024 से अपलोड करना आवश्यक हो गया है। | जैसा कि आप सभी पंचायत सहायकों को ज्ञात है कि, सभी ग्राम पंचायतों का हर वर्ष ऑडिट होता है, लेकिन ऑडिट में Mandey bhugtan Praman Patra , Muster Roll,Bill Voucher   उपलब्ध नहीं होने के कारण ऑडिटर को ऑडिट करने में समस्याएं आती है।

Muster Roll, Bill Voucher UPLOAD ना होने के कारण 2023-24 में 15वी वित्त आयोग की प्रथम किश्त काफी देर से प्राप्त हुई।

पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों के अनुरोध पर इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए E-Gram Swaraj Portal पर Mandey bhugtan Praman Patra,Bill Voucher अपलोड करने के लिए सुविधा चालू कर दी है | Voucher ,Muster Roll ,PDF,JPEG, फोर्मेट में अपलोड किया जा सकता है |

  • किसी कार्य के सापेक्ष सामग्री अंश भुगतान करते हुए Bill Voucher अपलोड किया जाएगा |
  • किसी भी मजदूरी का भुगतान करते हुए Muster Roll upload किया जाएगा |
  • मानदेय का भुगतान करते समय संबंधित सचिव प्रधान एवं प्राप्तकर्ता से Mandey bhugtan Praman Patra हस्ताक्षर कराकर अपलोड किया जाएगा |
  • किसी अन्य प्रकार की सेवा के बदले पेमेंट लगाते समय अगर Bill Voucher उपलब्ध है तो बिल को अपलोड किया जाएगा और अगर Bill Voucher उपलब्ध नहीं है तो उसे व्यक्ति से Bill Voucher प्रमाणित करकर अपलोड किया जायेगा |
  • जिन भुगतान या सामान्य निधि लाभ में Bill Voucher उपलब्ध नहीं है तो उनका भुगतान करते समय उसे गांव के संबंधित ग्राम सचिव एवं ग्राम प्रधान से प्रमाणित कराकर अपलोड किया जाएगा
  • सभी प्रकार के Bill Voucher, Muster Roll, Mandey Bhugtan Praman Patra उसे गांव से संबंधित सचिव एवं ग्राम प्रधान से प्रमाणित कराकर ही अपलोड किया जाएगा |
  • कई जगहों पर यह भी संज्ञान में आया है कि जिस कार्य के लिए आईडी जारी की गई है उसे कार्य के बदले भुगतान न करके किसी और कार्य का भुगतान किया जा रहा है इस पर तुरंत रोक लगाया जाए और जनपद अथवा मंडल स्तर से इसका नियमित देखरेख भी किया जाए
Gram Pradhan मानदेय भुगतान प्रमाणपत्र PDFक्लिक करे
Panchayat Sahayak मानदेय भुगतान प्रमाणपत्र PDFक्लिक करे
SHG मानदेय भुगतान प्रमाणपत्र PDFक्लिक करे

परिवार रजिस्टर नक़ल PDF Download करे |

Gram Pradhan का मानदेय भुगतान प्रमाणपत्र

Panchayat Sahayak का मानदेय भुगतान प्रमाणपत्र

SHG मानदेय भुगतान प्रमाणपत्र

पंचायत सहायक यूनियन Whatsapp Group में शामिल होने के लिएलिंक
Panchayat Sahayak Telegram Channel में शामिल होने के लिएलिंक
Panchayat Sahayak Twitter ID से जुड़ेंलिंक

पंचायत सहायक किसी भी प्रकार की जानकारी,समस्या या तकनिकी सहायता के लिए जरुर संपर्क करे

अगर आप जो भी पंचायत सहायक PANCHAYATSAHAYAK WEBSITE की सारी खबरें अपने WhatsApp पर पढ़ना चाहते हैं तो 8286350497 नंबर को अपने Mobile में जरूर Save करें और WhatsApp पर Panchayat Sahayak लिखकर भेज दे आगे से जो भी Panchayat Sahayak Update होगी उसे आपके WhatsApp पर भेज दिया जायेगा

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
Share via
Copy link
Powered by Social Snap