विषय: पंचायत सहायकों का मानदेय ₹20000 बढ़ाया जाए।

PANCHAYAT SAHAYAK SALARY DEMAND
पंचायत सहायकों का मानदेय ₹20000 बढ़ाया जाए।

पंचायत सहायकों की एक ही पुकार

  • ➡️पंचायत सहायकों का मानदेय बढ़ाया जाए।
  • ➡️पंचायत सहायकों को स्थाई किया जाए।
  • ➡️ग्राम प्रधान से अनुबंध प्रक्रिया खत्म किया जाए।
  • ➡️पंचायत सहायकों को ग्रेड C कर्मचारी घोषित किया जाए।
  • ➡️पंचायत सहायकों का मानदेय DBT के माध्यम से डायरेक्ट उनके खाते में किया जाए।
  • ➡️ आधार कार्ड बनाने की आई-डी पंचायत सहायकों को उपलब्ध कराई जाए | ताकि ग्राम वासियों को आधार कार्ड बनवाने के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े |
  • ➡️ग्राम पंचायत सम्बन्धी समस्त भुगतान पंचायत भवन से पंचायत सहायकों द्वारा व इससे सम्बन्धित परीक्षण की व्यवस्था की जाए |
  • जिसप्रकार सचिव व ग्राम प्रधान का डोंगल होता है, उसी प्रकार पंचायत सहायक का डोंगल की व्यवस्था की जाए ताकि कोई फर्जी व्यक्ति बाहर से आकर पेमेंट ना लगा पाए।
  • ➡️पंचायत सहायक से उनके मूल कार्यों के अतिरिक्त अन्य कार्य न कराया जाए |
  • ➡️मातृत्व अवकाश का अधिकार एवं इस दौरान सम्पूर्ण मादेय भुगतान कराया जाए

ट्विटर पर अधिक से अधिक संख्या में पंचायत सहायकों को जुड़ने के लिए प्रेरित करें।  और इस ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए कहें । ताकि हम ट्विटर पर एक व्यापक स्तर पर हमारी जो मांग है। उसे पहुंचा सके ताकि हमारी मांगे जल्द से जल्द पूरी हो सके |

पंचायत सहायक यूनियन Whatsapp Group में शामिल होने के लिएक्लिक करें
Panchayat Sahayak Telegram Channel में शामिल होने के लिएक्लिक करे 

पंचायत सहायक किसी भी प्रकार की जानकारी,समस्या या तकनिकी सहायता के लिए जरुर संपर्क करे

अगर आप जो भी पंचायत सहायक PANCHAYATSAHAYAK WEBSITE की सारी खबरें अपने WhatsApp पर पढ़ना चाहते हैं तो 8286350497 नंबर को अपने Mobile में जरूर Save करें और WhatsApp पर Panchayat Sahayak लिखकर भेज दे आगे से जो भी Panchayat Sahayak Update होगी उसे आपके WhatsApp पर भेज दिया जायेगा

5 Responses

  1. बिल्कुल सही है उनका मानदेय बढ़ाया जाए और उनको परमानेंट किया जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
Share via
Copy link
Powered by Social Snap