विषय: UP Panchayat Sahayak Salary – पंचायत सहायक चुटकी में चेक करे वेतन

UP Panchayat Sahayak Salary – पंचायत सहायक चुटकी में चेक करे वेतन

UP Panchayat Sahayak Salary – पंचायत सहायक चुटकी में चेक करे वेतन

UP Panchayat Sahayak Salary सर्वप्रथम आप सभी Panchayat Sahayak भाइयों को जानकारी देते हुए मुझे अत्यंत खुशी हो रही है कि आप इस पंचायत सहायको को समर्पित वेबसाइट पर आए हैं. इस ब्लॉग में मैं आपको UP Panchayat Sahayak Salary से रिलेटेड सभी कन्फ्यूजन सवाल-जवाब व समस्याओं के बारे में जानकारी दूंगा. इस ब्लॉग को पढ़कर आपकी सैलरी से जुड़ी जो भी समस्या है उम्मीद करता हूं दूर हो जाएगी.

पंचायत Sahayak Salary Online Check ऐसे करे

1- Visit www.egramswaraj.gov.in

Up Panchayat Sahayak salary check kaise karen2- Click on ‘Accounting

Panchayat Sahayak SalaryKaise Milega

3- After this click on All india report.

UTTAR PRADESH SAHAYAK SALARY CHECK

4- Now Select ‘State wise report’ and click ok

salary check kare Data Entry Operator ki

5- Now choose your 👉State 👉District👉Block and 👉Gram Panchayat.

salary Kaise Dekhe sahayak ki
6- January Month Select करके उसमें RS 6000 का Voucher चेक करे जो कि 5THSFC का Voucher होगा।

Panchayat Sahayak Salary  

क्लिक करे 

UP Panchayat Sahayak Salary वेतन कैसे चेक करे 

पंचायत सहायक भाइयों का सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला सवाल 

पहला सवाल यह है कि भाई मुझे अभी तक दिसंबर महीने की पेमेंट या सैलरी नहीं मिली ?

जवाब :- कई जिलों में पंचायत सहायकों को दिसंबर व जनवरी की सैलरी मिल चुकी है कुछ जिलों में अभी खातों की फीडिंग होनी बाकी है .और जिन जिलों में पंचायत सहायकों को दिसंबर महीने की सैलरी मिल चुकी है और उसी जिले में जिन पंचायत सहायकों को नहीं मिली है वह लोग एक बार चेक कर लें कि उनका खाता डीबीटी वाला तो नहीं है .अगर डीबीटी वाला खाता रहेगा तो भी उसमें सैलरी नहीं जाएगी. इस बारे में अपने सेक्रेटरी से जरूर बात कर ले अगर सेक्रेटरी उनकी मदद नहीं करते तो ब्लॉक पर आप अपने ब्लॉक कोऑर्डिनेटर से संपर्क करें

Salary Kab Milegi UP Panchayat Sahayak 

दूसरा सवाल क्या हमारी सैलरी बढ़ेगी ?

जवाब :- व्यक्तिगत रुप से मेरा मानना है कि फिलहाल पंचायत सहायक की सैलरी में कोई भी वृद्धि नहीं की जाएगी .हो सकता है 4 साल या 5 साल बाद कार्य करने के बाद मामूली सा कुछ हजार रुपए बढ़ा दिया जाए.

आप सभी पंचायत सहायक भाइयों को मेरी व्यक्तिगत सलाह यही रहेगी कि जब तक आप को पढ़ लिख कर कोई और अच्छी दूसरी नौकरी नहीं मिल जाती तब तक इस नौकरी को करते रहे इसी में आपकी समझदारी और भलाई दोनों  समायोजित है

कब मिलेगी Panchayat Sahayak Salary

तीसरा सवाल क्या भविष्य में पंचायत सहायक की नौकरी परमानेंट हो जाएगी ?

जवाब :- इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि भविष्य में पंचायत सहायक परमानेंट हो जाएंगे कुछ पंचायत सहायक यह भ्रम पाले हुए हैं कि

  • समाजवादी पार्टी आएगी तो हम परमानेंट हो जाएंगे और कुछ पंचायत सहायक या भ्रम पाले हुए हैं कि भाजपा सरकार आएगी तो हम परमानेंट हो जाएंगे.
  • जबकि दोनों सरकारें आपको भ्रम में ही रखेंगे जरा सोचिए अगर भाजपा सरकार को आप को परमानेंट का इरादा होता 
  • अभी तक उन्होंने रोजगार सेवकों को परमानेंट क्यों नहीं किया
  • अभी तक उन्होंने शिक्षामित्र ,आंगनवाड़ी और आशा बहनों को क्यों परमानेंट नहीं किया ?

इसलिए आप सभी पंचायत सहायक भाइयों को यही सलाह रहेगी कि आप पर लिखकर कोई अच्छी सी दूसरी नौकरी पकड़े जब तक दूसरी नौकरी नहीं मिले तब तक अपनी कॉपी किताब व ट्यूशन का खर्चा इसी नौकरी से निकालते रहे.

और पढ़े 

पंचायत सहायक यूनियन Whatsapp Group में शामिल होने के लिए क्लिक करें
Panchayat Sahayak Telegram Channel में शामिल होने के लिए क्लिक करे 

___________________________________________

UP Panchayat Sahayak Salary और उससे संबंधित अधिक जानकारी केलिए हुमए संपर्क करे !

अगर आप जो भी पंचायत सहायक भाई Ohindu की सारी खबरें अपने WhatsApp पर पढ़ना चाहते हैं तो 8286350497 नंबर को अपने Mobile में जरूर Save करें और WhatsApp पर News या Panchayat Sahayak Latest News लिखकर भेज दे आगे से जो भी Panchayat Sahayak Latest News Update होगी उसे आपके WhatsApp पर भेज दिया जायेगा 

3 Responses

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
Share via
Copy link
Powered by Social Snap