विषय: Panchayat Sahayak ID Password In 2022

Panchayat Sahayak ID Password
Panchayat Sahayak ID Password In 2022

Panchayat Sahayak ID Password सभी पंचायत सहायक का Username ID एक ही जगह पर

Panchayat Sahayak ID Password सभी पंचायत सहायक भाइयों को समर्पित इस वेबसाइट पर सभी प्रकार के समस्याओं का हल मिलेगा और आप सभी को जानकारी अत्यंत खुशी होगी कि इस Panchayat Sahayak Portal पर आने के बाद आप सभी Panchayat Sahayak को Panchayat Sahayak ID Password के लिए अन्य वेबसाइट पर भटकने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी इस पोर्टल पर आपको सभी पंचायतों की Panchayat Sahayak ID Password एक क्लिक पर मिल जाएंगे. Panchayat Sahayak ID Password मिलने के बाद आप वो सारे कार्य चालू कर सकते है.

विशेष सुचना :- सभी पंचायत सहायकों का आईडी पासवर्ड डाउनलोड करने का लिंक आपको एकदम नीचे मिलेगा साथ में Whatsapp Group का लिंक मिलेगा किसी भी प्रकार की समस्या हो सीधे ग्रुप में आप पूछ सकते है

Panchayat Sahayak ID Password क्या है ?

  • पंचायत सहायक आईडी पासवर्ड पंचायत सहायकों के लिए बनाई गई है.
  • जो भी Panchayat Sahayak Bharti  में पंचायत सहायक हाई मेरिट वाले चुनकर आए हैं उनको यह आईडी पासवर्ड फ्री में दी गई है .
  • पंचायत सहायक आईडी पासवर्ड में जिले का नाम फिर ब्लॉक का नाम उसके बाद गांव का नाम और फिर यूजरनेम दिया गया है.
  • जो भी पंचायत सहायक पंचायत भवन में बैठकर कार्य करते हैं वह इस यूजर नेम और आईडी पासवर्ड का इस्तेमाल करके अपने गांव वालों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं पोर्टल के माध्यम से दे सकते हैं.

Panchayat Sahayak ID Password और Username ID कैसे ढूंढे ?

  • जिन्हें पंचायत सहायक भाइयों को अपना आईडी पासवर्ड ढूंढने में कठिनाई आई है उनके लिए नीचे एक टेबल दिया गया है
  •  जहां पर जाकर आप इस टेबल की मदद से अपने गांव की आईडी पासवर्ड बड़ी आसानी से आप ढूंढ सकते हैं
  • पहले वाले कॉलम में सीरियल नंबर है दूसरी वाले कॉलम में मंडल का नाम दिया गया है और तीसरे वाले कॉलम में आपके जिले का नाम चौथे वाले कॉलम में आपका गांव का नाम दिया गया है
  •  उसके बाद आपका यूजरनेम दिया गया है और जो उसकी लास्ट वाले कॉलम में है वह आपका गांव के नाम पर आपका पासवर्ड है.
Panchayat Sahayak ID Password
Panchayat Sahayak ID Password

Panchayat Sahayak Portal आईडी पासवर्ड मिलने के बाद सबसे  पहले कार्य करें नहीं तो बहुत पछताएंगे

Panchayat Sahayak ID Password कम्प्यूटर ओपरेटर कैसे मिलेगा ?

  • Uttar Pradesh के कई जिलों में पंचायत सहायकों को  ID password personally उनके व्हाट्सएप पर भेजा गया
  • कुछ जिलों में ऐसा है कि उन्हें व्हाट्सएप ग्रुप में डायरेक्ट सभी ब्लॉकों का फॉरवर्ड कर दिया गया
  • और उत्तर प्रदेश के जिले ऐसे भी हैं और कुछ ब्लॉक ऐसे ही बचे हैं जहां पर अभी तक आईडी पासवर्ड पंचायत सहायकों को डिस्ट्रीब्यूट नहीं किया गया
  • पंचायत सहायकों के लिए इस वेबसाइट पर एक डायरेक्ट लिंक मिलेगा जहां से जाकर हो डाउनलोड कर सकते हैं उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के Panchayat Sahayak Username Login ID and Password

Panchayat Sahayak ID Password फ्री में पंचायत सहायक को कैसे मिलेगा ?

  • Panchayat Bhavan Log In ID Password के लिए किसी पंचायत सहायक को किसी को भी एक रुपए देना नहीं है
  •  Panchayat Bhavan Log In ID Password ब्लॉक की तरफ से आपको बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध कराया जाता है किसी से भी पैसे मांगने पर किसी को ₹1 ना दें.
  •  इसके अलावा पंचायत सहायक की आईडी पासवर्ड आप इस पोर्टल के डाउनलोड वाले लिंक पर भी जाकर डाउनलोड कर सकते हैं .

Panchayat Sahayak ID Password के बाद सबसे पहले कार्य करें

  • सबसे पहले जाकर अपना पासवर्ड चेंज करें नहीं तो अन्य कोई व्यक्ति जिसके हाथ आपका पासवर्ड लगता है वह जाकर आप के पोर्टल पर कुछ भी गलत कार्य करेगा और जिम्मेदारी आपकी होगी और उसका अंजाम आप भली-भांति जानते होंगे
  •  पासवर्ड हमेशा अल्फान्यूमैरिक में रखें जिसमें नंबर स्पेशल कैरेक्टर नाम कैपिटल और स्माल लेटर दोनों का प्रयोग करके पासवर्ड बनाएं कम से कम 6 अंक से ऊपर का
  • अपना पासवर्ड कभी भी कोई कितना खास क्यों ना हो उसके साथ कभी भी शेयर ना करें
  •  अपना पासवर्ड अपने प्रधान व सेक्रेटरी के मांगने पर भी उन्हें ना दें क्योंकि यह पासवर्ड सिर्फ और सिर्फ आपके लिए तैयार किया गया है ताकि आप इस पर कार्य कर सकें ना की सेक्रेटरी व प्रधान.

Panchayat Sahayak ID Password मिलने के बाद ये कार्य कभी न करे

  • जो भी कार्य दिया जाता है उसे संबंधित अधिकारी को तय दिवस के अंदर पूर्ण करके दे दें किसी प्रकार की आनाकानी ना करें 
  • जो भी कार्य दिया जाता है आपको उसकी गोपनीयता बनाए रखें कभी किसी तीसरे व्यक्ति से किसी अन्य व्यक्ति की जानकारी साझा ना करें यह बहुत आपके लिए वह सामने वाले व्यक्ति दोनों के लिए खतरनाक हो सकता है
  •  कभी भी किसी प्रकार की योजना के बारे में किसी भी ग्राम वासी से हंड्रेड परसेंट वादा ना करें क्योंकि आप से ऊपर भी अधिकारी बैठे हुए हैं और सब कुछ आपके हाथ में नहीं होगा
  •  कभी भी ग्राम पंचायत की जो गोपनीयता होती है कागज से संबंधित पेमेंट से संबंधित और भी बहुत सारी गोपनीयता होती हैं जो सिर्फ अधिकारियों और गांव की समितियों के पास होती हैं उन्हें किसी भी एंटीपार्टी से शेयर ना करें
  •  पंचायत सहायकों के लिए गांव में कार्य करना एक दो धारी तलवार की तरह है क्योंकि हर ग्राम पंचायत में दो पक्ष ,तीन पक्ष या बहुत सारे पक्ष होते हैं और जो हमेशा एक दूसरे को बेइज्जत करने के लिए या राजनीतिक वर्चस्व कायम करने के लिए साम दाम दंड भेद अपनाते रहते हैं
  • इस प्रकार के किसी भी षड्यंत्र अथवा कार्य में पंचायत सहायक को सम्मिलित होने से साफ-साफ बचना चाहिए.

Panchayat Sahayak ID Password से पोर्टल पर ऐसे करे कार्य

Panchayat Sahayak Portal
Panchayat Sahayak Portal
  • पंचायत सहायक जैसे ही पोर्टल पर लॉगिन होंगे उन्हें यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे की फैमिली डिटेल, पापुलेशन, रिपोर्ट.
  • फैमिली डिटेल पर जैसे ही क्लिक करेंगे आप तो वहां पर आपको मंडल, जिला ,खंड व ग्राम पंचायत के बाद आपको निम्नलिखित कैटेगरी दिखाई देंगे जैसे कि 
  • घर का नंबर कितना है ?
  • कौन सा टोला है ?
  • घर के मुखिया का नाम क्या है ?
  • HH आईडी है कि नहीं ?
  • कौन सी जात का घर है ?
  • घर कच्चा है कि पक्का है ?
  • घर का मालिकाना हक किसके पास है ?
  • बिजली की उपलब्धता है कि नहीं है ?
  • घर में शौचालय है कि नहीं है ?
  • राशन कार्ड है है कि नहीं ?
  • क्या परिवार के पास बीपीएल राशन कार्ड है कि नहीं

Panchayat Sahayak ID Password से ऐसे करे योजनाओ के आवेदन

Panchayat Sahayak Portal Scheme
Panchayat Sahayak Portal Scheme

परिवार से संबंधित योजनाएं

  • सभी पंचायत सहायकों की सबसे ज्यादा डिमांड की जाने वाली योजना थी Pradhan Mantri Gramin Aawas Yojana आपके पोर्टल पर आ चुकी है. फिलहाल रजिस्ट्रेशन बंद है आप इस पर काम नया आवेदन नहीं कर सकते है .लेकिन भविष्य में आपको यहीं से अपने ग्राम वासियों के Pradhan Mantri Gramin Aawas Yojana का आवेदन करना रहेगा.
  • Panchayat Sahayak ID Password से करने योग्य जो दूसरी सबसे बेहतरीन योजना है Antyodaya Anna Yojana इस योजना के अंतर्गत भारत के कुल आबादी की जो गरीब तबका है जो बिना भोजन के सो जाने को मजबूर हैं|
  • उनके लिए सरकार के द्वारा चलाए जाने वाला एक उपक्रम है ताकि भारत की गरीब आबादी को बिना भोजन के सोना ना पड़े |
  • इस Antyodaya Anna Yojana के अंतर्गत पंचायत सहायक अपने ग्राम वासियों के गरीब लोगों का जिनका नाम छूट गया है राशन कार्ड में नहीं जुड़ा है|
  • Panchayat Sahayak ID Password से इस योजना के माध्यम से आप अपने गांव वालों का राशन कार्ड में नाव चढ़ा सकते हैं | जोड़ सकते हैं और नया राशन कार्ड भी बना सकते हैं|
  • Panchayat Sahayak ID Password से Pradhanmantri Jan aarogya Yojana योजना के अंतर्गत पंचायत सहायक गांव के जो गरीब लोग हैं या जिनके पास लाल वाला राशन कार्ड है या जिन लोगों का 2011 की जनगणना में SECC वाली लिस्ट में नाम है उन लोगों का आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं|
  • इससे यह गरीब लोग अपना शहर के किसी भी आयुष्मान लिस्ट वाले अस्पताल में अपना 500000 तक का इलाज मुफ्त में अपने परिवार का करा सकते हैं |
  • अपने गांव के लोगों का नया आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आप इस लिंक पर जाकर उनका नया आयुष्मान कार्ड प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जारी कर सकते हैं |
  • Panchayat Sahayak ID Password से Pradhanmantri Ujjwala Yojana योजना के अंतर्गत भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं के नाम पर सरकार फ्री गैस सिलेंडर प्रोवाइड करती है |
  • इससे जो गरीब महिलाएं होती हैं उन्हें दूर जाकर जंगलों में लकड़ी ढोकर लाना नहीं पड़ता है |
Panchayat Sahayak Website
  • और घर में खाना बनाते समय हैं धुआं जैसी समस्या का भी सामना नहीं करना पड़ता है और उनका स्वास्थ्य बेहतर रहता है |
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए ग्रामीण इलाकों की गरीब महिलाएं बार-बार ब्लॉक से लेकर गैस एजेंसी का चक्कर लगाती रहती हैं लेकिन उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलता है |
  • Panchayat Sahayak ID Password से इसे अपने पंचायत भवन से ही महिलाओं को इस योजना का लाभ दिला सकते हैं |
  • Panchayat Sahayak ID Password से स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत भारत सरकार ग्रामीण इलाकों में रहने वाले प्रति यूनिट पर ₹12000 शौचालय बनाने के लिए सब्सिडी देती है| ताकि गांव के लोगों को खुले में शौच ना करना पड़े और साफ-सफाई गांव की बनी रहे | 
  • विभिन्न प्रकार की बीमारियां जैसे कि मलेरिया हो गया इंसेफेलाइटिस व अन्य बीमारियां डेंगू  जो मच्छर व मक्खियों से होती हैं उनसे गांव के लोगों को निजात मिल सके |
  • इसलिए भारत सरकार बड़े पैमाने पर गांव के लोगों को शौचालय बनाने के लिए पैसे प्रोवाइड करती है | गांव के लोग ब्लॉक से लेकर प्रधान के यहां जी हुजूरी और चापलूसी करते हैं |
  • पंचायत सहायक अब पंचायत भवन में बैठकर ही इस योजना के लिए गांव के लोगों का आवेदन कर सकते हैं |
  • Panchayat Sahayak ID Password से गांव वासियों को अब ब्लॉक व प्रधान के यहां बार-बार हाजिरी लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी |
  • महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार गांव के रहने वाले लोगों के लिए गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने की योजनाएं बनाती है |
  • ताकि गांव के लोगों का शहरों की तरफ पलायन ना हो और गांव के लोगों का गांव में ही आसानी से रोजगार मिल सके व अपना जीवन यापन कर सकें | 
  • इस योजना का असली मकसद यह है कि कम से कम साल भर में 100 दिन सरकार आप को रोजगार किसी न किसी तरीके से उपलब्ध कराएगी |
  • योजना में कार्य करने वाले प्रत्येक मजदूर को एक जॉब कार्ड दिया जाता है जिससे उसके कार्य करने को उसमें रजिस्टर या मेंटेन किया जाता है इससे उस मजदूर के साथ छल कपट होने की संभावना खत्म हो जाती है
  • जाब कार्ड बन गया तो उसे फिर 5 साल बाद रिन्यू कराना पड़ेगा 
  • जॉब कार्ड बनवाने के लिए या नरेगा में रजिस्टर कराने के लिए मजदूर को किसी प्रकार का कोई पैसा किसी को नहीं देना पड़ता है
  • यह सभी काम फ्री में होता है और उसका जो भी खर्चा आता है फोटो से लेकर पासबुक का सभी प्रशासनिक खर्चे में शामिल होता है |
  • गांधी रोजगार गारंटी योजना के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करें
Panchayat Sahayak ID Password डाउनलोड करे
क्लिक करे
पंचायत सहायक यूनियन Whatsapp Group में शामिल होने के लिएक्लिक करे
Panchayat Sahayak Telegram Channel में शामिल होने के लिएक्लिक करे

और पढ़े.

पंचायत सहायक अपनी सेलरी कैसे चेक करे

3 Responses

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
Share via
Copy link
Powered by Social Snap