विषय: PM Kisan Status Check 2024

PM Kisan Status Check 2024
PM Kisan Status Check 2024

PM Kisan Status Check 2024 एक केंद्र सरकार की वित्त-पोषित योजना है | जिसे फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लॉन्च किया गया था | इस योजना का उद्देश्य देश के गरीब किसानों को आर्थिक रूप से मदद देना है | ताकि वे छोटे-मोटे अपने खेती संबंधी जरूरत को पूरा कर सकें व अपने परिवार का पेट पाल सके |

PM Kisan Status Eligibility 2024

  • लाभार्थी के पास दो हेक्टेयर या उससे कम कृषि योग्य जमीन होनी चाहिए
  • सरकारी कर्मचारी ,इनकम टैक्स दाता ,और पेंशन पाने वाले लोग इसके लिए और अपात्र माने जाएंगे |

PM Kisan 2024 Benefit 

  • हर किसान को हर चौथे महीने पर₹2000 की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है | साल के ₹6000 व महीने के 500 रुपए |
  • यह धनराशि तीन सामान इंस्टॉलमेंट में डायरेक्ट खाते में प्रदान की जाती है |
  • ₹2000 की आर्थिक लाभ किसान के उसे खाते में भेजे जाते हैं जिसमें आधार कार्ड लिंक एनपीसीआई डीबीटी इनेबल होता है |

PM Kisan Status Check करने के लिए ऑफिसियल साईट पर जाये |

किसान योजना के लाभार्थी सोलर पम्प सब्सिडी पर लेने के लिए क्लिक करे |

परिवार रजिस्टर की नक़ल के PDF के लिए यहाँ पर क्लिक करे |

PM Kisan Status Check 2024 1

PM Kisan Status Check 2024 के अनुसार की जाने वाली कार्यवाही

क्रम संख्याSTATUSकार्यवाही
1PM Kisan Status Rejected By Sub-District / Block1- किसान को खतौनी किसी जन सेवा केंद्र से जाकर अपलोड करनी पड़ेगी |
2- कृषि विभाग के कर्मचारी किसान से एक घोषणा पत्र भरवा कर हस्ताक्षर करा-कर लेंगे |
2PM Kisan Status Rejected By District1- किसान को खतौनी किसी जन सेवा केंद्र से जाकर अपलोड करनी पड़ेगी
2- कृषि विभाग के कर्मचारी किसान से एक घोषणा पत्र भरवा कर हस्ताक्षर करा-कर लेंगे |
3PM Kisan Status Rejected By State1-किसान को खतौनी किसी जन सेवा केंद्र से जाकर अपलोड करनी पड़ेगी
2- कृषि विभाग के कर्मचारी किसान से एक घोषणा पत्र भरवा कर हस्ताक्षर करा-कर लेंगे |
4PM Kisan Status Pending at Sub-District / Block1-तहसील स्तर से किसान को पात्र-अपात्र की कैटेगरी में वेरीफाई किया जाएगा |
2-कृषि विभाग के कर्मचारी किसान से एक घोषणा पत्र भरवा कर हस्ताक्षर करा-कर लेंगे |
5PM Kisan Status Pending At District1-उप निदेशक कृषि लॉग इनके स्तर से किसान को पात्र-अपात्र की कैटेगरी में वेरीफाई किया जाएगा |
2-कृषि विभाग के कर्मचारी किसान से एक घोषणा पत्र भरवा कर हस्ताक्षर करा-कर लेंगे 
6PM Kisan Status Approved By District , Pending At State1-किसान को तहसील, ब्लाक या जनपद स्तर पर भागने दौड़ने की कोई जरूरत नहीं है |
2- करवाई राज्य स्तर पर है वह अपने आप ऑटोमेटिक हो जाएगी और किसी को एक पैसा देने की जरूरत भी नहीं है |
7PM Kisan Status Eligibility NO Beneficiary is Inactive Due to ineligibility1-सरकारी शाशनादेश  के अनुरूप जो व्यक्ति इनकम टैक्स पे करता है वह किसान की कैटेगरी में नहीं आता है|
2-वह अपात्र माना जाएगा|अतः कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी |
8PM Kisan Status Eligibility NO Beneficiary is Inactive Due to Death1-सरकारी शासनादेश के अनुसार कृषि विभाग के कर्मचारी किसान की जांच करेंगे |
2-जांच में पात्र पाए जाने पर एक घोषणा पत्र भरवा कर किसान से आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खेत की नकल की कॉपी लेकर उप निदेशक कृषि कार्यालय में जमा करेंगे |
9PM Kisan Status Eligibility NO Beneficiary is Inactive Due to Income Tax Payee1-कई बार किन्हीं कारणों से किसान को मृत घोषित कर दिया जाता है ऑटोमेटिक सिस्टम के द्वारा | ऐसी स्थिति में कृषि विभाग के कर्मचारी किसान की जांच करेंगे |
2-जांच में पात्र पाए जाने पर एक घोषणा पत्र भरवा कर किसान से आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खेत की नकल की कॉपी लेकर उप निदेशक कृषि कार्यालय में जमा करेंगे |
10PM Kisan Status Farmer Record has been Rejected by PFMS / BANK1-किसान का आधार कार्ड और बैंक लिंक नहीं है |
2-किसान बैंक या जनसेवा केंद्र पर जाकर अपने आधार कार्ड को अपने खाते से लिंक करेंगे |
3-जिन्हें NPCI SEEDING कहा जाता है |
4-किसान और कोई अन्य रास्ता नहीं होने पर पोस्ट ऑफिस जाकर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अपना खाता खुलवा लेंगे तो भी इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा |
11PM Kisan Status Former Record Under Revalidation Process1-किसान का आधार कार्ड और बैंक लिंक नहीं है |
2-किसान बैंक या जनसेवा केंद्र पर जाकर अपने आधार कार्ड को अपने खाते से लिंक करेंगे |
3-जिन्हें NPCI SEEDING कहा जाता है |
4-किसान और कोई अन्य रास्ता नहीं होने पर पोस्ट ऑफिस जाकर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अपना खाता खुलवा लेंगे तो भी इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा |
12PM Kisan Status Aadhar Demo Authentication Status – NO1-इस प्रकार की समस्या में KISANको आधार अपडेट सेंटर पर जाकर अपना बायोमेट्रिक एवं डेमोग्राफिक अपडेट करवाना पड़ेगा
2-इसके अलावा अगर जो पीएम किसान की साइट पर नाम दिख रहा है और आधार कार्ड में नाम अलग है तो फिर उसे वेबसाइट पर जाकर NAME CORRECTION AS PER AADHAR  वाले ऑप्शन के अनुसार सही करवाना होगा |

पंचायत सहायक यूनियन Whatsapp Group में शामिल होने के लिएलिंक
Panchayat Sahayak Telegram Channel में शामिल होने के लिएलिंक
Panchayat Sahayak Twitter ID से जुड़ेंलिंक

पंचायत सहायक किसी भी प्रकार की जानकारी,समस्या या तकनिकी सहायता के लिए जरुर संपर्क करे

अगर आप जो भी पंचायत सहायक PANCHAYATSAHAYAK WEBSITE की सारी खबरें अपने WhatsApp पर पढ़ना चाहते हैं तो 8286350497 नंबर को अपने Mobile में जरूर Save करें और WhatsApp पर Panchayat Sahayak लिखकर भेज दे आगे से जो भी Panchayat Sahayak Update होगी उसे आपके WhatsApp पर भेज दिया जायेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
Share via
Copy link
Powered by Social Snap