Mantra MFS 100 कैसे बदल रहा है पंचायत सहायक व ग्राम सचिवालय का स्वरुप

Mantra MFS 100
Mantra MFS 100 कैसे बदल रहा है पंचायत सहायक व ग्राम सचिवालय का स्वरुप

Mantra MFS 100 का उपयोग करके पंचायत सहायक ग्राम सचिवालय में बैठकर जनसेवा केंद्र का काम करते हैं । आधुनिक तकनीक के माध्यम से पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं को पंचायत सहायक ग्राम सचिवालय में बैठकर Mantra MFS 100 फिंगरप्रिंट स्कैनर से लोगों को सुविधा दे रहा है | बायोमेट्रिक के क्षेत्र में Mantra MFS 100 ने क्रांति ला दिया है |

Mantra MFS 100 द्वारा आधार प्रमाणीकरण और EKYC |

  • भारत में सभी नागरिकों का आधार कार्ड बना हुआ है | ऐसे में Mantra MFS 100 आधार ऑथेंटिकेशन के लिए सबसे पॉपुलर बायोमेट्रिक डिवाइस स्कैनर बना हुआ है |
  • चाहे बैंक में जाकर खाता खुलवाना हो या किसी प्रकार की गवर्नमेंट सब्सिडी लेनी हो इन सब में Mantra MFS 100 Fingerprint Scanner का उपयोग किया जाता है |
  • किसी सरकारी सुविधा का लाभ उठाना हो ऐसे में Mantra 100 सुरक्षित तरीके से आधार प्रमाणीकरण कर देता है |
  • पात्र व्यक्ति की पहचान करके ये लाभ सही लाभार्थी तक पहुंच रहा है |
  • Mantra MFS Fingerprint Scanner के माध्यम से गरीब व्यक्ति का आधार से पहचान करके उसे राशन का लाभ पहुंचाया जा रहा है | 
  • Mantra का प्रयोग करके पंचायत सहायक ग्रामीणों को ग्राम सचिवालय में बैठकर पैसे निकाल कर दे रहे है |
  • जिससे अब ग्रामीणों को  तेज धुप में, गर्मी में,दूर बैंक जाने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है | यह AEPS की सुविधा ग्राम सचिवालय में बने जनसेवा केद्र के द्वारा मिल रही है |
Mantra MFS 100 से पंचायत सहायक जनसेवा केंद्र पर प्रयोग करते हुए |
Mantra MFS 100 से पंचायत सहायक जनसेवा केंद्र पर प्रयोग करते हुए

Mantra MFS 100 का उपस्थिति लगाने में प्रयोग |

  • सभी सरकारी और प्राइवेट कंपनी और संस्थाएं अपने कर्मचारियों के लिए Mantra Fingerprint Scanner से उपस्थिति को धीरे धीरे अनिवार्य कर कर रही है |
  • इसका लाभ यह हुआ है कि अब कर्मचारी झूठ नहीं बोल पाते वह ऑफिस आए हैं कि नहीं आए हैं कितना बजे लेट आए हैं |
  • मंत्रा बायोमैट्रिक अटेंडेंस के माध्यम से सब कुछ ऑनलाइन हो गया है जितना दिन अटेंडेंस रहेगा उतना दिन का सैलरी मिलेगी |
  • सैलरी कटने के डर की वजह से कर्मचारी जल्दी आते हैं और उनके कार्य करने की गुणवत्ता में भी काफी सुधार हुआ है |
  • यह सब संभव हुआ है मंत्रा 100 की बायोमेट्रिक उपस्थिति की वजह से |
  • इसकी वजह से HR का ऊपर से बोझ कम हो गया है अब उन्हें सैलरी लगाने को लेकर झंझट का सामना नही करना पड़ता है |

Mantra MFS 100 के द्वारा एक्सेस कंट्रोल |

  • Mantra MFS 100 Fingerprint Scanner  बायोमेट्रिक उपकरण के माध्यम से अब सुरक्षा करने की भी उपाय आ गए हैं |
  • Mantra MFS 100  को कहीं भी एंट्री गेट पर इंस्टॉल करके चाहे सरकारी आफिस हो या आवासीय निवास हो या सैनिक कंपलेक्स हो वहां पर अनधिकृत व्यक्ति को रोका जा सकता है |
  • Mantra 100 Fingerprint स्कैनर से व्यक्ति की पहचान को लिंक करके दरवाजे पर डोर लॉक लगाया जा सकता है |
  • जिससे अवैध व अवांछित व्यक्तियों को प्रवेश नहीं मिल सकता इससे सुरक्षा की गारंटी बढ़ जाती है |
  • कई बार अनाधिकृत व अवांछित व्यक्ति भी प्रवेश कर जाते हैं ,जिनका वहां पर प्रवेश करने का कोई अधिकार नहीं होता |
  • इनको रोकने में Mantra Fingerprint स्कैनर 100  बहुत ही बेहतरीन टूल है जिसका फिंगरप्रिंट मैच होगा वही अंदर जा सकता है | 
  • पंचायत सहायक के लिए Mantra 100 भी ऐसे ही कार्य करता है | कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति बिना पंचायत सहायक के बायोमेट्रिक फिंगर मैच किये बिना लाग इन नहीं कर सकता |
  • इससे पंचायत सहायक व ग्रामीणों का निजी जाकारी सुरक्षित रहती है |

Mantra MFS 100 का प्रयोग बैंकिंग और फाइनेंसियल सर्विस में |

  • Mantra MFS 100  का बैंकिंग सेक्टर में धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है |
  • किसी भी व्यक्ति का खाता खोलने के लिए मंत्रा बायोमैट्रिक स्कैनर का उपयोग होता है |
  • मिनी स्टेटमेंट, बैलेंस इंक्वारी, कैश डिपॉजिट, करने के लिए भी मंत्रा 100 डिवाइस का उपयोग होता है |
  • व्यक्ति की पहचान प्रमाणित करने के लिए Mantra MFS Scanner से कारगर और कोई उपाय नहीं है |
  • मंत्रा स्कैनर की जगह पिन पासवर्ड या सिग्नेचर भी नहीं ले सकता |
  • जितने भी बैंक खताओं की सुरक्षा के उपाय किए गए हैं उनमें मंत्रा फिंगरप्रिंट स्कैनर का विकल्प सबसे बेहतरीन है |
  • पंचायत सहायक AADHAR AEPS का उपयोग करके ग्रामीणों को कैश निकासी, मिनी स्टेटमेंट ,बैलेंस इंक्वारी, कैश डिपॉजिट ,की सुविधा ग्राम सचिवालय में जन सेवा केंद्र के माध्यम से दे रहे हैं  |
  • इसी मंत्रा स्कैनर डिवाइस से BC SAKHI भी ग्रामीणों के कैश निकासी की सुविधा दे रही है |
Mantra MFS 100 से पंचायत सहायक जनसेवा केंद्र पर बैंक की सर्विस देते हुए
Mantra MFS 100 से पंचायत सहायक जनसेवा केंद्र पर बैंक की सर्विस देते हुए

Mantra MFS 100 का प्रयोग स्वास्थ्य क्षेत्र में |

  • स्वास्थ्य क्षेत्र में भी पंचायत सहायक मंत्र बायोमैट्रिक 100 का धड़ल्ले से उपयोग कर रहे हैं |
  • मंत्रा 100 का उपयोग मरीज की स्वास्थ्य का डाटा मेंटेन करने में किया जा रहा है |
  • Mantra MFS Scanner के माध्यम से पंचायत सहायक स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाकर ग्रामीणों की मदद कर रहे हैं |
  • मंत्रा स्कैनर की मदद से पंचायत सहायक ग्रामीणों को सही पहचान करके सरकारी योजना आयुष्मान लाभ को पहुंच रहे हैं |
  • अस्पताल में पात्र लाभार्थी को ही आयुष्मान योजना के द्वारा इलाज मिल रहा है कि नहीं मिल रहा है इसमें भी मंत्रा स्कैनर 100 का उपयोग किया जा रहा है |
Mantra MFS 100 से पंचायत सहायक जनसेवा केंद्र पर आयुष्मान कार्ड बनाते हुए
Mantra MFS 100 से पंचायत सहायक जनसेवा केंद्र पर आयुष्मान कार्ड बनाते हुए

Mantra MFS 100 का शिक्षा क्षेत्र में प्रयोग  |

  • मंत्रा के बायोमेट्रिक स्कैनर ने शिक्षा के क्षेत्र में भी जबरदस्त तहलका मचाया है।
  • चाहे सरकारी यूनिवर्सिटी हो या प्राइवेट स्कूल हर जगह बच्चे अपनी उपस्थिति लगाने के लिये Mantra MFS 100 की मदद से अटेंडेंस लगाया जा रहा।
  • लाइब्रेरी में प्रवेश करने के लिये मंत्रा बायोमेट्रिक स्कैनर का उपयोग किया जा रहा है।
  • परीक्षा हाल में भी प्रवेश करने के लिए बायोमेट्रिक स्कैनर का प्रयोग किया जा रहा है ताकि कोई फर्जी व्यक्ति दूसरे किसी व्यक्ति का पेपर बैठकर ना दे सके |
  • कई बार ऐसा देखने में आया है कि असली अभ्यर्थी की जगह कोई दूसरा अभ्यर्थी पेपर देने चला आता है, जिसे सरकार व प्रशासन की काफी बदनामी होती है।
  • Mantra Fingerprint Scanner यह सुनिश्चित करता है कि कोई भी फर्जी व्यक्ति दूसरे का एग्जाम हाल में बैठकर पेपर ना दे पाए।

Mantra MFS 100 का कानून व्यवथा बनाये रखने के क्षेत्र में |

  • मंत्रा बायोमेट्रिक स्कैनर का लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने में बहुत बेहतरीन उपयोग हो रहा है |
  • अपराधियों के धर-पकड़ हो उनकी बायोमेट्रिक तरीके से पहचान सुनिश्चित करनी हो इसमें अपराध को रोकने में जबरदस्त कामयाबी मिली है |
  • पहले अपराधी पुलिस को चकमा देकर निकल जाते थे लेकिन जब से मंत्रा बायोमेट्रिक स्कैनर से अपराधियों की चिन्हीकरण होने लगा है तब से अपराधियों के लिए पुलिस को चकमा देना अब मुश्किल हो गया है |
  • Mantra MFS 100 Fingerprint Scanner से अपराधियों को कोर्ट के माध्यम से न्याय दिलाने में पुलिस का सक्सेस रेट काफी बढ़ गया है |
  • काफी हद तक ग्रामीणों में अब कानून के प्रति इज्जत बढ़ गई है और अपराधी इस मंत्रा बायोमेट्रिक स्कैनर के चिन्हीकरण प्रक्रिया से काफी हद तक डर गए हैं |

CONCLUSION

मंत्रा फिंगरप्रिंट स्कैनर आज की आधुनिक युग में एक बेहतरीन सिक्योरिटी साइबर टूल बनकर उभरा है | इसके माध्यम से ग्राम सचिवालय, राशन कार्ड में ,शिक्षा के क्षेत्र में, औद्योगिक के क्षेत्र, में हेल्थ सेक्टर ,इत्यादि जगह पर इसका जमकर इस्तेमाल हो रहा है | मंत्रा बायोमेट्रिक स्कैनर के माध्यम से गरीबों को PDS का लाभ देना हो चाहे या उनका जीवन प्रमाण पत्र बनाना हो | पंचायत सहायक जबरदस्त तरीके ग्राम सचिवालय में स्थापित जन सेवा केंद्र में इसका उपयोग कर रहे हैं और पात्र लाभार्थियों को इसका लाभ दे रहे हैं मंत्रा बायोमैट्रिक स्कैनर की कामयाबी इसी बात को दर्शाती है की इसको इस्तेमाल करने बहुत आसान है |

पेंशनवोटर IDजीवित प्रमाणपत्र
भुलेख ई-श्रम कार्ड नरेगा हाजिरी

Mantra RD Service डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे |

Mantra MFS 100 के बारे अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये

Author Profile
Picture of Deepak Madheshiya

Deepak Madheshiya

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक मद्धेशिया है मैं इस ब्लॉग का एडिटर और ऑनर हूं मुझे ब्लॉग लिखने में 3 साल से अधिक का अनुभव है। 2021 से उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज विभाग में पंचायत सहायक के पद पर कार्यरत हूं | जो भी उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाएं आती हैं वह पंचायत सहायक को 2 महीने पहले उसका सरकारी शाशनादेश आ जाता है | इसलिए आपको मेरे द्वारा जो भी जानकारी दी जाएगी एकदम सटीक व शासनादेश पर आधारित दी जाएगी |

Comment Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
Share via
Copy link
Powered by Social Snap