Labour Card Renewal 2026 पूरा प्रोसेस | UPBOCW | जन सेवा केंद्र | पंचायत सहायक

UPLMIS पर Labour Card Renewal
Labour Card Renewal 2026 पूरा प्रोसेस | UPBOCW | जन सेवा केंद्र | पंचायत सहायक

उत्तर प्रदेश में जिन मजदूरों का लेबर कार्ड पहले से बना हुआ है, उनके लिए हर साल Labour Card Renewal कराना बहुत जरूरी होता है। अगर समय पर Labour Card Renewal नहीं कराया गया, तो सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना बंद हो सकता है।

इस लेख में मै आपको बहुत आसान भाषा में बताऊंगा कि कैसे आप पंचायत भवन, जन सेवा केंद्र (CSC), या पंचायत सहायक / डाटा एंट्री ऑपरेटर की मदद से UPLMIS / UPBOCW वेबसाइट से लेबर कार्ड नवीनीकरण कर सकते हैं।


Labour Card Renewal जरूरी क्यों होता है ?

  • सरकारी योजनाओं का लाभ लगातार मिलता रहे
  • बेटी विवाह सहायता योजना में आवेदन कर सकें
  • छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिलता रहे
  • दुर्घटना या मृत्यु सहायता योजना मिल सके
  • टूलकिट एवं अन्य सहायता योजनाओं में आवेदन हो सके

ध्यान दें: अगर कार्ड एक्सपायर हो गया तो ऊपर बताई गई सभी सुविधाएं रुक सकती हैं।


लेबर कार्ड नवीनीकरण के लिए जरूरी दस्तावेज

  • लेबर कार्ड या पंजीकरण संख्या
  • आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए)
  • बैंक खाता नंबर
  • IFSC कोड
  • काम का प्रमाण पत्र (Work Proof)
  • OTP प्राप्त करने के लिए मोबाइल फोन
क्रमदस्तावेजक्यों जरूरी है
1पंजीकरण संख्यारिकॉर्ड खोजने के लिए
2आधार कार्डeKYC और पहचान के लिए
3बैंक विवरणयोजना की राशि भेजने के लिए
4कार्य प्रमाणमजदूर होने की पुष्टि के लिए

UPLMIS से Labour Card Renewal करने की Step by Step प्रक्रिया

UPLMIS UPBOCW official website homepage for labour card services

Step 1: आधिकारिक वेबसाइट खोलें

  • मोबाइल या कंप्यूटर में ब्राउज़र खोलें
  • वेबसाइट टाइप करें: https://uplmis.in
  • या https://upbocw.in पर भी जा सकते हैं

Step 2: पंजीकरण नवीनीकरण विकल्प चुनें

UPLMIS website registration and renewal option for labour card
  • होमपेज को थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें
  • “पंजीकरण नवीनीकरण” या “Renewal” पर क्लिक करें

Step 3: लेबर कार्ड नंबर डालें

Enter labour registration number and captcha on UPLMIS status page
  • पंजीकरण संख्या भरें
  • Captcha को सही से टाइप करें
  • Search बटन पर क्लिक करें

Step 4: आधार से eKYC करना अनिवार्य

Aadhaar OTP verification for labour card eKYC on UPLMIS portal
  • अब सभी मजदूरों के लिए eKYC जरूरी कर दिया गया है
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा
  • OTP डालकर Verify करें

महत्वपूर्ण: अगर आधार से मोबाइल लिंक नहीं है तो OTP नहीं आएगा।

Step 5: नवीनीकरण करें बटन पर क्लिक करें

OTP verified successfully message after Aadhaar eKYC for labour card
  • डिटेल दिखने के बाद “नवीनीकरण करें” पर क्लिक करें

Step 6: बैंक विवरण और कार्य प्रमाण अपलोड करें

Labour card status details and renewal button after eKYC on UPLMIS
  • बैंक खाता नंबर भरें
  • IFSC कोड डालें
  • कार्य प्रमाण (फोटो या डॉक्यूमेंट) अपलोड करें
  • फिर OTP डालकर Verify करें

Step 7: नवीनीकरण अवधि चुनें

Labour card renewal form with bank details and work proof upload
  • 1 साल, 2 साल या 3 साल का विकल्प चुनें
  • अगर पुराना बकाया है तो जुर्माना जुड़ सकता है

Step 8: ऑनलाइन भुगतान करें

Payment options for labour card renewal including UPI net banking and cards
  • UPI से भुगतान कर सकते हैं
  • Debit Card / Credit Card भी चलेगा
  • Net Banking से भी भुगतान कर सकते हैं
  • पेमेंट के बाद रसीद जरूर सेव करें

Step 9: ऑनलाइन भुगतान के बाद रसीद

Labour card renewal payment successful receipt and transaction details
  • जब आप सफलतापूर्वक भुगतान कर लेंगे तब आपको एक रसीद निकाल कर आएगी
  • उसे पर भुगतान का शुल्क भुगतान की तिथि और आवेदन संख्या लिखकर आएगी
  • इसको हमेशा संभाल कर रखें लेबर कार्ड खो जाने की स्थिति में इससे आपका लेबर सर्टिफिकेट निकालने में आसानी होगी

पंचायत भवन या जन सेवा केंद्र से नवीनीकरण कैसे कराएं?

  • अपने गांव के पंचायत भवन जाएं
  • पंचायत सहायक या डाटा एंट्री ऑपरेटर से संपर्क करें
  • जन सेवा केंद्र (CSC) से भी नवीनीकरण कराया जा सकता है
  • सभी दस्तावेज साथ लेकर जाएं

जरूरी लिंक


🔗 लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें करें

🔗 UPLMIS आधिकारिक वेबसाइट

🔗 लेबर कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें

📌 सहायता के लिए WhatsApp पर संपर्क करें

अगर आपको लेबर कार्ड या UPLMIS से जुड़ी किसी भी प्रक्रिया में समस्या या कंफ्यूजन हो, तो आप नीचे दिए गए नंबर पर केवल WhatsApp मैसेज कर सकते हैं।

📱 WhatsApp नंबर: 8286350497
समय: सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक
📅 दिन: सोमवार से शनिवार

👉 WhatsApp पर मैसेज करें

⚠️ महत्वपूर्ण सूचना: मैं कोई सरकारी अधिकारी या अधिकृत (Authorized) व्यक्ति नहीं हूँ। मैं पंचायती राज विभाग, आजमगढ़ में पंचायत सहायक के पद पर कार्यरत हूँ। मेरा नाम दीपक गुप्ता है और जो भी जानकारी दी जाएगी वह मेरे अपने अनुभव और सामान्य प्रक्रिया के आधार पर होगी। यह सहायता पूरी तरह निःशुल्क (Free) है, इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता।

कृपया कॉल न करें, केवल WhatsApp मैसेज के माध्यम से ही संपर्क करें।

Author Profile
Picture of Deepak Madheshiya

Deepak Madheshiya

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक मद्धेशिया है मैं इस ब्लॉग का एडिटर और ऑनर हूं मुझे ब्लॉग लिखने में 3 साल से अधिक का अनुभव है। 2021 से उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज विभाग में पंचायत सहायक के पद पर कार्यरत हूं | जो भी उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाएं आती हैं वह पंचायत सहायक को 2 महीने पहले उसका सरकारी शाशनादेश आ जाता है | इसलिए आपको मेरे द्वारा जो भी जानकारी दी जाएगी एकदम सटीक व शासनादेश पर आधारित दी जाएगी |

Comment Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0 Shares
Share via
Copy link