About Us

मेरे बारे में

नमस्कार,
मेरा नाम दीपक गुप्ता है। मैं उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के हरैया ब्लॉक में पंचायती राज विभाग के अंतर्गत पंचायत सहायक / जन सेवा केंद्र (Common Service Center) संचालक / अकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर सरकार द्वारा अधिकृत रूप से कार्यरत हूँ। मेरा कार्यस्थल पंचायत भवन (ग्राम सचिवालय) है, जहाँ से मैं ग्राम पंचायत से जुड़े प्रशासनिक, वित्तीय एवं ऑनलाइन कार्यों का निष्पादन करता हूँ।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2021 में पंचायत सहायक पद की शुरुआत ग्राम पंचायत सचिवालयों के सुदृढ़ संचालन और ग्रामीण नागरिकों को पंचायत स्तर पर ही सरकारी सेवाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई। पंचायती राज विभाग द्वारा जारी शासनादेशों और निर्देशों के अनुसार पंचायत सहायक ग्राम सचिवालय में बैठकर पंचायत एवं जनसेवा से संबंधित विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करता है।

मुझे जन सेवा केंद्र (CSC) और पंचायत स्तर पर सरकारी सेवाओं के क्षेत्र में कुल मिलाकर लगभग 8 वर्षों का व्यावहारिक (ground-level) अनुभव है। इस दौरान मैंने ग्रामीण नागरिकों को लेबर कार्ड, शादी अनुदान, राशन कार्ड, पैन कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, विभिन्न पेंशन योजनाएँ, प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय (स्वच्छ भारत मिशन), बैंक खाता खोलने तथा अन्य केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया है।

मेरे कार्यों में ई-ग्राम स्वराज पोर्टल का संचालन, ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) से संबंधित ऑनलाइन एंट्री, पंचायत स्तर पर योजनाओं की प्रगति रिपोर्टिंग, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) से जुड़े कार्य, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत शौचालय निर्माण एवं सत्यापन, पंचायत अभिलेखों का संधारण तथा ग्राम पंचायत से संबंधित वित्तीय एवं प्रशासनिक कार्य शामिल हैं।

प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्रामीण नागरिक पंचायत भवन में अपने दस्तावेज़ों, योजनाओं और ऑनलाइन आवेदनों से जुड़ी समस्याएँ लेकर आते हैं। मैं उन्हें सरकारी नियमों, निर्धारित प्रक्रियाओं और आधिकारिक पोर्टलों के अनुसार सही मार्गदर्शन और सुविधा प्रदान करने का प्रयास करता हूँ, ताकि प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी और सही तरीके से पहुँच सके।

PanchayatSahayak.com बनाने का उद्देश्य

PanchayatSahayak.com को शुरू करने का मेरा मुख्य उद्देश्य यह है कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत से लोग सरकारी योजनाओं के नाम पर गलत या फर्जी ऑनलाइन जानकारी देकर नागरिकों से पैसे वसूलते हैं, जिसके कारण आम लोग भ्रमित हो जाते हैं और कई बार उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है।

इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए मैंने इस वेबसाइट की शुरुआत की है, ताकि ग्रामीण नागरिकों को निःशुल्क (Free), सटीक और आधिकारिक प्रक्रियाओं पर आधारित जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो सके। मेरा प्रयास है कि लोगों को सही जानकारी के लिए कहीं और भटकना न पड़े, न ही किसी बिचौलिए या गलत व्यक्ति को पैसा देना पड़े।

इस वेबसाइट पर उपलब्ध सभी जानकारियाँ मेरे पंचायत सहायक के रूप में प्राप्त वास्तविक कार्य-अनुभव, पंचायती राज विभाग के दिशा-निर्देशों और आधिकारिक सरकारी पोर्टलों पर उपलब्ध प्रक्रियाओं के आधार पर तैयार की जाती हैं, ताकि नागरिकों को एकदम सही, भरोसेमंद और उपयोगी जानकारी मिल सके।

मेरा उद्देश्य केवल यही है कि सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक सही, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पहुँचे, और ग्रामीण समाज को गलत जानकारी, ठगी एवं अनावश्यक परेशानियों से बचाया जा सके।

Author Profile
Picture of Deepak Madheshiya

Deepak Madheshiya

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपक मद्धेशिया है मैं इस ब्लॉग का एडिटर और ऑनर हूं मुझे ब्लॉग लिखने में 3 साल से अधिक का अनुभव है। 2021 से उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज विभाग में पंचायत सहायक के पद पर कार्यरत हूं | जो भी उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाएं आती हैं वह पंचायत सहायक को 2 महीने पहले उसका सरकारी शाशनादेश आ जाता है | इसलिए आपको मेरे द्वारा जो भी जानकारी दी जाएगी एकदम सटीक व शासनादेश पर आधारित दी जाएगी |

Comment Here