महिला पंचायत सहायक को परेशान करने का नया मामला जनपद अलीगढ विकास खंड गंगीरी ग्राम पंचायत कनोबी सचिवालय गौसपुर सामने आया है |
- ग्राम प्रधान पंचायत सहायिका प्रियंका कुमारी को पद से हटाने के उद्देश्य ग्राम प्रधान श्रीमती दुलारी देवी प्रधान सचिव एवं ग्राम प्रधान सदस्यों द्वारा बैठक आयोजित की गई |
- जिसमें ग्राम प्रधान सदस्यों द्वारा वोटिंग की गई जबकि पीड़ित पंचायत सहायिका प्रियंका कुमारी कहना है, कि मैं अपना काम पूरी जिम्मेदारी के साथ निभा रही थी |
- मेरी नियुक्ति होने के बावजूद भी ग्राम प्रधान ने प्राइवेट कर्मचारी क्यों रखा मेरी नियुक्ति तो शासन प्रशाशन के द्वारा दी गई थी |
- इस कर्मचारी की नियुक्ति शासन द्वारा नहीं दी गई ,मुझे कंप्यूटर रूम में जाने नहीं देते हैं ,मुझे अपना काम दूसरे रूम में करना पड़ता है |
- ऐसा मेरे साथ क्यों हो रहा है, जिसका मैंने विरोध किया और कहा मुझे मेरे रूम में क्यों नहीं जाने दिया जाता है, जबकि वर्तमान ग्राम प्रधान का कहना है, कि मेरी शादी हो गई है, इस कारण आपको इस पद से त्यागपत्र देना चाहिए |
- जब ग्राम प्रधान से ग्राम पंचायत सहायिका ने कहा कि जब मैं इस पद के लिए मुझे नियुक्ति मिली थी, तब यह।सब बातें शपथ पत्र में नहीं लिखी थी |
- जो आप बता रहे हैं, मैं इस पद से पद से इस्तीफा नहीं दूंगी ,लेकिन अगर मैने काम नहीं किया है तो, मेरे कंप्यूटर का रूम के सीसीटीवी की जांच होनी चाहिए |
- किस के द्वारा दूसरे व्यक्ति को नियुक्त किया गया है, जो कि मेरे जगह कंप्यूटर रूम में काम कर रहा है तब जाकर इसकी सच्चाई सामने आएगी |
- मुझे शासन के सीनियर अधिकारियों के ऊपर भरोसा है ,कि मुझे न्याय मिलेगा बस मुझे शासन प्रशासन से एक ही बात कहनी है ,कि जब मुझे शासन प्रशासन द्वारा नियुक्ति मिली है, तो दूसरा व्यक्ति मेरी जगह क्यों कम कर रहा है, |
- मुझे इंसाफ चाहिए जब तक मुझे इंसाफ नहीं मिलेगा मैं अपनी लड़ाई लड़ती रहूंगी यह मेरी रोज रोटी का सवाल है |
पंचायत सहायक यूनियन की तरफ से सभी पंचायत सहायकों से निवेदन है की :-
- यह समस्या सिर्फ उस महिला पंचायत सहायक की नहीं है सभी पंचायत सहायकों की है एक ना एक दिन इसी तरह का अजीबो-गरीब बहाना करके आपको पंचायत सहायक के पद से ग्राम प्रधान हटाएंगे|
- ग्राम प्रधान बहाना कर रहे हैं कि महिला की शादी हो गई तो वह कार्य करने के लिए अयोग्य हो गई यह कहां पर लिखा है कि जिसकी शादी हो जाती है वह कार्य करने में अयोग्य हो जाता है |
- सभी पंचायत सहायकों से निवेदन है कि आप इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और इस वेबसाइट पर ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी दोनों का नंबर है उन्हें फोन करके बार-बार पूछे कि कहां पर यह लिखा है कि जिसकी शादी हो गई है वह अयोग्य घोषित हो जाता है |
- सेक्रेटरी से भी पूछे कि किस नियम के तहत आप उन्हें हटा रहे हैं क्या समस्या है आपको उस महिला पंचायत सहायक से
- सभी पंचायत सहायक इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और एकता बनाए रखें नहीं तो यह समस्या एक न एक दिन आपको भी झेलनी पड़ेगी पता नहीं कब किस पंचायत सहायक का सचिव और ग्राम प्रधान से संबंध खराब हो जाए इसलिए एकजुटता बनाए रखें और इस महिला पंचायत सहायक का साथ दीजिए और ज्यादा से ज्यादा इसको शेयर कीजिए |
ग्राम प्रधान का सार्वजानिक नम्बर | 96548110568,8750960357 |
पंचायत सहायक यूनियन Whatsapp Group में शामिल होने के लिए | क्लिक करें |
Panchayat Sahayak Telegram Channel में शामिल होने के लिए | क्लिक करे |
पंचायत सहायक किसी भी प्रकार की जानकारी,समस्या या तकनिकी सहायता के लिए जरुर संपर्क करे
अगर आप जो भी पंचायत सहायक PANCHAYATSAHAYAK WEBSITE की सारी खबरें अपने WhatsApp पर पढ़ना चाहते हैं तो 8286350497 नंबर को अपने Mobile में जरूर Save करें और WhatsApp पर Panchayat Sahayak लिखकर भेज दे आगे से जो भी Panchayat Sahayak Update होगी उसे आपके WhatsApp पर भेज दिया जायेगा
One Response
zKYDXtsvCBE